PM Kisan e-KYC कैसे करें? जानें पूरी प्रक्रिया

PM Kisan e-KYC: यदि अभी तक आपको पीएम किसान योजना कि किस्ते मिल रही थी और अचानक से किस्ते आनी बंद हो गई है, तो आपको पीएम किसान ekyc कराने कि जरुरत है ।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना से जुड़े सभी लाभार्थियों को अपनी पहचान को सत्यापित कराने कि अवश्कता है । पहचान को सत्यापित करने के लिए pmkisan.gov.in पर OTP Base ekyc का विकल्प मिलता है ।

मैं आपको बता दूँ कि pm kisan ekyc करना बहुत ही जरुरी है, बिना ekyc के आपको पीएम किसान योजना के अगले किस्तों का लाभ नहीं मिलेगा ।

आज के इस पोस्ट में, मैं आपको बताने वाला हूँ कि आप घर बैठे PM Kisan e-KYC कैसे कर सकते है?

PM Kisan e-KYC करने के लिए जरूरी चीजे

पीएम किसान ई-केवाईसी करते समय आपके पास कुछ चीजो का होना काफी अनिवार्य है । घर बैठे ऑनलाइन पिएम किसान ई-केवाईसी करते वक्त आपको आधार कार्ड और उसमे लिंक मोबाइल नंबर कि जरूरत पड़ेगी ।

  1. आधार कार्ड
  2. आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर

PM Kisan e-KYC कैसे करें?

घर बैठे पिएम किसना योजना का ई-केवाईसी करने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है । जिसके बाद आप बड़े ही आसानी से ekyc कर पाएंगे ।

स्टेप 1: PM Kisan e-KYC करने के लिए आपको सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अधिकारिक वेबसाइट – https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा ।

स्टेप 2: वेबसाइट के होम पेज पर आपको “फार्मर कार्नर” का एक सेक्शन दिखाई देगा । जिसमें आपको e-KYC के विकल्प पर क्लिक करना है ।

Pm kisna e-kyc kaise kare
Pm kisna e-kyc kaise kare

स्टेप 3: जैसे ही आप e-KYC पर क्लिक करेंगे आपके सामने ekyc का एक नया पेज खुलेगा । यहाँ पर आपको किसान का आधार कार्ड नंबर डालना है, जिसका आप ई-केवाईसी करना चाहते है । आधार नंबर डालकर आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना है ।

स्टेप 4: अब आप से मोबाइल नंबर पूछा जायेगा । यहाँ पर आपको अपने अधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर को ही डालना है । मोबाइल नंबर भरकर आपको Get Mobile OTP पर क्लिक करना है ।

स्टेप 5: अपने जो नंबर डाला ही उसपर एक OTP आएगा । जिसको आपको OTP वाले बॉक्स में भरकर सबमिट ओटिपी पर क्लिक करना है ।

Pm Kisan eKYC kaise kare
Pm Kisan eKYC

स्टेप 6: जैसे ही आप सबमिट OTP पर क्लिक करोगे, वहां पर “Get Adhaar OTP” का एक आप्शन दिखने लगता है, जिस्प[र आपको क्लिक करना है । उसके बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल पर OTP आयेगा जिसके आपको OTP बॉक्स में भरकर “Consent Given” को चेक रहने देना है फिर सबमिट पर क्लिक करना है ।

Pm Kisan yojana ekyc hindi
Pm Kisan yojana ekyc hindi

जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करोगे आपका PM-KISAN ekyc कि प्रक्रिया सफलतापूर्वक हो जायेगा । अब आपके पीएम किसान के जितने भी किस्ते रुकी थी वह सभी आपके बैंक अकाउंट में आजएँगी ।

धयन दे: यदि आप घर बैठे ऑनलाइन e-KYC नहीं कर पा रहे है, तो आप अपने नजदीक के किसी भी CSC सेण्टर पर जाकर PM KISAN ekyc के प्रक्रिया को पूरा करा सकते है ।

PM Kisan e-KYC स्थिति जांचे?

अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि मैं कैसे पता कर सकता हूँ कि मेरा पीएम किसान ई-केवाईसी सफलतापूर्व पूरा हो चूका है । पीएम किसान ई-केवाईसी कि स्थिति जांचने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते है ।

स्टेप 1: सबसे पहले आपको पीएम किसान के वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना है और वहां पर “फार्मर कार्नर” में “Know Your Status” पर क्लिक करना है।

PM Kisan Yojana Click On Know Your Status
PM Kisan Yojana:- Click On Know Your Status

स्टेप 2: यहाँ पर आपको “पीएम किसान रजिस्ट्रेशन नंबर” और कैप्चा कोड को भरकर Get OTP पर क्लिक करना है ।

ध्यान दे: यदि आपको अपना pm kisan registration number मालूम नहीं है, तो आप मेरे इस पोस्ट को पढ़ सकते है :- PM Kisan Registration Number कैसे पता करें?

PM KISAN Know your status

स्टेप 3: जैसे ही आप “Get OTP” पर क्लिक करेंगे । पीएम किसान से लिंक मोबाइल पर एक OTP जायेगा । जिसको OTP बॉक्स में भरकर “Get Data” पर क्लिक करना है ।

PM KISAN Know your statu

“Get Data” पर क्लिक करते ही आपके पीएम किसान अकाउंट में ekyc के स्टेटस को देखा पाओगे ।

PM Kisan e-KYC से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल

मेरे आधार से मोबाइल लिंक नहीं है, क्या करूँ ?

यदि आपके आधार कार्ड से कोई भी मोबाइल लिंक नहीं है, तो आपको पीएम किसान ई-केवाईसी कराने के लिए अपने नजदीकी CSC सेण्टर में जाना होगा । वहां पर बायोमीट्रिक से आपका पीएम किसान ई-केवाईसी हो जायगा ।

पीएम किसान में केवाईसी ऑनलाइन कैसे अपडेट करें?

पीएम किसान में ऑनलाइन ekyc अपडेट करना बहुत ही आसान है । ekyc के लिए इस पोस्ट को पढ़िए:- pm kisan ekyc कैसे करे?

पीएम किसान ई-केवाईसी कि स्थिति कैसे जांचे?

पीएम किसान ई-केवाईसी कि स्थिति जांचने के लिए आप know your status पर जाकर स्टेटस को देख सकते है ।

महत्वपूर्ण लेख
PM Kisan Yojanaपीएम किसान में मोबाइल नंबर अपडेट करें
पीएम किसान रजिस्ट्रेशन करेंगड़बड़ी को ऑनलाइन करेक्शन करें
पीएम किसान रजिस्ट्रेशन का स्टेटस चेक करेंबेनिफिशियारी लिस्ट देखे
रजिस्ट्रेशन नंबर पता करेंआधार नंबर से पीएम किसान स्टेटस देखे
PM Kisan ekyc करेंआधार से नाम करेक्शन करें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top