PM Kisan e-KYC: यदि अभी तक आपको पीएम किसान योजना कि किस्ते मिल रही थी और अचानक से किस्ते आनी बंद हो गई है, तो आपको पीएम किसान ekyc कराने कि जरुरत है ।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना से जुड़े सभी लाभार्थियों को अपनी पहचान को सत्यापित कराने कि अवश्कता है । पहचान को सत्यापित करने के लिए pmkisan.gov.in पर OTP Base ekyc का विकल्प मिलता है ।
मैं आपको बता दूँ कि pm kisan ekyc करना बहुत ही जरुरी है, बिना ekyc के आपको पीएम किसान योजना के अगले किस्तों का लाभ नहीं मिलेगा ।
आज के इस पोस्ट में, मैं आपको बताने वाला हूँ कि आप घर बैठे PM Kisan e-KYC कैसे कर सकते है?
PM Kisan e-KYC करने के लिए जरूरी चीजे
पीएम किसान ई-केवाईसी करते समय आपके पास कुछ चीजो का होना काफी अनिवार्य है । घर बैठे ऑनलाइन पिएम किसान ई-केवाईसी करते वक्त आपको आधार कार्ड और उसमे लिंक मोबाइल नंबर कि जरूरत पड़ेगी ।
- आधार कार्ड
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
PM Kisan e-KYC कैसे करें?
घर बैठे पिएम किसना योजना का ई-केवाईसी करने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है । जिसके बाद आप बड़े ही आसानी से ekyc कर पाएंगे ।
स्टेप 1: PM Kisan e-KYC करने के लिए आपको सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अधिकारिक वेबसाइट – https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा ।
स्टेप 2: वेबसाइट के होम पेज पर आपको “फार्मर कार्नर” का एक सेक्शन दिखाई देगा । जिसमें आपको e-KYC के विकल्प पर क्लिक करना है ।
स्टेप 3: जैसे ही आप e-KYC पर क्लिक करेंगे आपके सामने ekyc का एक नया पेज खुलेगा । यहाँ पर आपको किसान का आधार कार्ड नंबर डालना है, जिसका आप ई-केवाईसी करना चाहते है । आधार नंबर डालकर आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना है ।
स्टेप 4: अब आप से मोबाइल नंबर पूछा जायेगा । यहाँ पर आपको अपने अधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर को ही डालना है । मोबाइल नंबर भरकर आपको Get Mobile OTP पर क्लिक करना है ।
स्टेप 5: अपने जो नंबर डाला ही उसपर एक OTP आएगा । जिसको आपको OTP वाले बॉक्स में भरकर सबमिट ओटिपी पर क्लिक करना है ।
स्टेप 6: जैसे ही आप सबमिट OTP पर क्लिक करोगे, वहां पर “Get Adhaar OTP” का एक आप्शन दिखने लगता है, जिस्प[र आपको क्लिक करना है । उसके बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल पर OTP आयेगा जिसके आपको OTP बॉक्स में भरकर “Consent Given” को चेक रहने देना है फिर सबमिट पर क्लिक करना है ।
जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करोगे आपका PM-KISAN ekyc कि प्रक्रिया सफलतापूर्वक हो जायेगा । अब आपके पीएम किसान के जितने भी किस्ते रुकी थी वह सभी आपके बैंक अकाउंट में आजएँगी ।
धयन दे: यदि आप घर बैठे ऑनलाइन e-KYC नहीं कर पा रहे है, तो आप अपने नजदीक के किसी भी CSC सेण्टर पर जाकर PM KISAN ekyc के प्रक्रिया को पूरा करा सकते है ।
PM Kisan e-KYC स्थिति जांचे?
अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि मैं कैसे पता कर सकता हूँ कि मेरा पीएम किसान ई-केवाईसी सफलतापूर्व पूरा हो चूका है । पीएम किसान ई-केवाईसी कि स्थिति जांचने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते है ।
स्टेप 1: सबसे पहले आपको पीएम किसान के वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना है और वहां पर “फार्मर कार्नर” में “Know Your Status” पर क्लिक करना है।
स्टेप 2: यहाँ पर आपको “पीएम किसान रजिस्ट्रेशन नंबर” और कैप्चा कोड को भरकर Get OTP पर क्लिक करना है ।
ध्यान दे: यदि आपको अपना pm kisan registration number मालूम नहीं है, तो आप मेरे इस पोस्ट को पढ़ सकते है :- PM Kisan Registration Number कैसे पता करें?
स्टेप 3: जैसे ही आप “Get OTP” पर क्लिक करेंगे । पीएम किसान से लिंक मोबाइल पर एक OTP जायेगा । जिसको OTP बॉक्स में भरकर “Get Data” पर क्लिक करना है ।
“Get Data” पर क्लिक करते ही आपके पीएम किसान अकाउंट में ekyc के स्टेटस को देखा पाओगे ।
PM Kisan e-KYC से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल
मेरे आधार से मोबाइल लिंक नहीं है, क्या करूँ ?
यदि आपके आधार कार्ड से कोई भी मोबाइल लिंक नहीं है, तो आपको पीएम किसान ई-केवाईसी कराने के लिए अपने नजदीकी CSC सेण्टर में जाना होगा । वहां पर बायोमीट्रिक से आपका पीएम किसान ई-केवाईसी हो जायगा ।
पीएम किसान में केवाईसी ऑनलाइन कैसे अपडेट करें?
पीएम किसान में ऑनलाइन ekyc अपडेट करना बहुत ही आसान है । ekyc के लिए इस पोस्ट को पढ़िए:- pm kisan ekyc कैसे करे?
पीएम किसान ई-केवाईसी कि स्थिति कैसे जांचे?
पीएम किसान ई-केवाईसी कि स्थिति जांचने के लिए आप know your status पर जाकर स्टेटस को देख सकते है ।
महत्वपूर्ण लेख | |
---|---|
PM Kisan Yojana | पीएम किसान में मोबाइल नंबर अपडेट करें |
पीएम किसान रजिस्ट्रेशन करें | गड़बड़ी को ऑनलाइन करेक्शन करें |
पीएम किसान रजिस्ट्रेशन का स्टेटस चेक करें | बेनिफिशियारी लिस्ट देखे |
रजिस्ट्रेशन नंबर पता करें | आधार नंबर से पीएम किसान स्टेटस देखे |
PM Kisan ekyc करें | आधार से नाम करेक्शन करें |